राजस्थान में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 33 जिलों में से 22 जिलों में संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को कोटा में 60 साल के संक्रमित की मौत हो गई। राजस्थान में यह संक्रमण से छठवीं मौत है। सोमवार को संक्रमण के आठ नए केस सामने आए। इनमें छह जमाती हैं। झुंझुनू में मिले सभी पांच संक्रमित जमाती हैं। वहीं, डूंगरपुर में दो पॉजिटिव मिले। एक पहले से संक्रमित व्यक्ति का 11 साल का पोता है। दूसरा 22 साल का जमाती है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है।
जयपुर: सबसे ज्यादा 94 मामले, 79 सिर्फ रामगंज इलाके से
- जयपुर में अब तक संक्रमण के 94 मामले मिले। 79 रामगंज इलाके से हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में 60 नए केस सामने आए। 39 रामगंज इलाके से थे। इलाके को पूरी तरह से सील किया जा चुका है। लेकिन, फिर भी यहां कम्युनिटी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। रामगंज में जितने भी लोग संक्रमित मिले हैं, वे सभी ओमान से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
- जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएमएस का कैंटीन संचालक संक्रमित मिला। कैंटीन में करीब 50 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नाश्ता या खाना खाता है। प्रिंसिपल ऑफिस समेत वायरोलॉजी लैब के स्टाफ तक ने यहां खाना खाया।
- परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। दूध-सब्जियों जैसी जरूरी सामान की सप्लाई पुलिस और प्रशासन की टीमें कर रही हैं। 113 दुकानदार किराने की होम डिलीवरी करेंगे।