कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल की जनता से अपील

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल की जनता से अपील की है कि ऐसे सभी लोग जो पहले से गैस पीड़ित रहे हैं, फेफड़े की समस्या है, सांस की बीमारी है, शुगर के पेशेंट हैं, बुजुर्ग हैं या स्मोकिंग करते हैं और वे लोग जिनका इम्युन सिस्टम कमजोर है, किसी न किसी बीमारी से पीड़ित रहे हैं। वह किसी भी कीमत पर घरों से बाहर न निकलें। न ही किसी को घर आने दें। कोरोना संक्रमण से उनकी जान को खतरा हो सकता है। साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। लगातार हाथ धोते रहें और बाकी अन्य लोगों से दूर रहें।