वैश्विक महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे बिहार में घोषित लॉकडाउन के दूसरे दिन यूपी-बिहार की सीमा श्रीकरपुर पुलिस चेकपोस्ट पर सुबह से ही गाड़ियों का तांता लगा रहा। यूपी से बिहार और बिहार से यूपी आने-जाने वाले यात्री पैदल ही आने-जाने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय अनुसार सीमा को अभी सील नहीं किया गया है, लेकिन आने-जाने वालों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के बाद से लोगों को बिहार में इंट्री मिल रही है।
बिहार-यूपी सीमा श्रीकरपुर पुलिस चेकपोस्ट पर स्थायी रूप से किसी मजिस्ट्रेट की तैनाती नहीं की गई है। मजिस्ट्रेट के अभाव में थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ पुलिस बल के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करा रहे हैं। प्रशासन द्वारा व्यापारियों के माध्यम से बाजार में आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए दो गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, लॉकडाउन के दौरान वाहनों के नहीं चलने के कारण आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में कोई असुविधा ना हो सके। सीमा पार कर बिहार में प्रवेश करनेवाले यात्रियों की जांच के लिए कहीं भी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर की ्यवस्था नहीं है। जबकि सीमावर्ती क्षेत्र गुठनी प्रखंड के कई गांव यूपी का बाेर्डर है। इनमें सोहगरा, डरैला, श्रीकरपुर चेकपोस्ट, ताली, पाण्डेयगुंदी आदि शामिल हैं, जहां से संक्रमित व्यक्ति के प्रवेश की संभावना के कारण खतरा बना हुआ है।